निजामुद्दीन के घटना के बाद पुलिस की जोधपुर में विशेष जांच, अन्य प्रदेश के 28 जनों को मस्जिदों में ही किया क्वारेंटाइन

दिल्ली के निजामुद्दीन के घटना के बाद चेती पुलिस ने मंगलवार को जोधपुर में विशेष अभियान चलाकर तबलीगी जमात से जुड़े लोगों को तलाश किया। अलबत्ता इससे जुड़े लोग तो पुलिस को नहीं मिले लेकिन दो थाना क्षेत्रों की दो मस्जिदों में 28 धर्म प्रचारक मिले। ये सभी अन्य प्रदेस से आकर यहां डेरा जमाए बैठे थे। पुलिस ने इन सभी को एहतियात के तौर पर इन मस्जिदों में ही क्वारेंटाइन कर दिया। 


निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के मरकज में हिस्सा लेने वाले 8 लोगों की कोरोना वायरस से मौत के बाद से ही देश के उन तमाम राज्यों में हड़कंप मचा हुआ है, जहां से लोग जमात के लिए मध्य मार्च में दिल्ली पहुंचे थे। राजस्थान से भी 19 लोगों के इसमें भाग लेने की सूचना सामने आ रही है। इसके बाद पुलिस ने आज शहर में विशेष अभियान चलाकर वहां बैठे लोगों की जांच की। इस पर हड्‌डी मिल क्षेत्र की एक मस्जिद में 11 बाहरी लोग मिले। वहीं खांडा फलसा थाना क्षेत्र की एक मस्जिद में 17 बाहरी लोग मिले। ये सभी स्वयं को धर्म प्रचारक बता रहे है। ये दूसरे प्रदेशों के रहने वाले है। इस पर पुलिस ने इन सभी के हाथों पर क्वारेंटाइन की सील लगाकर मस्जिद में ही रहने को पाबंद कर दिया। साथ ही मस्जिद के बाहर पुलिस तैनात कर दी। इन लोगों के बाहर निकलने पर पुलिस इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर इन्हें गिरफ्तार भी कर सकेगी।