निजामुद्दीन मरकज में शामिल पांच जनों को जोधपुर में तलाश कर अस्पताल में कराया भर्ती

दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में शामिल पांच जनों को जोधपुर में तलाश कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मरकज में शामिल कुछ लोगों के जोधपुर में होने की सूचना के बाद से प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस कल शाम से ही शहर में जगह-जगह तलाशी अभियान चला रही है। इस दौरान प्रताप नगर क्षेत्र में 3 तथा बोरानाडा व बासनी क्षेत्र से एक-एक व्यक्ति मिला। इनमें से चार जनों को खांसी-जुकाम-बुखार हो रखा है। इसके बाद पुलिस ने एहतियात बरतते हुए एम्बुलेंस बुलाकर पांचों को एमडीएम अस्पताल पहुंचाया। 



शहर में कल से जारी तलाशी अभियान के दौरान पुलिस को अलग-अलग स्थान पर बने कुछ धर्म स्थलों पर कई लोग ऐसे मिले जो बाहर से यहां आए हुए है। इन सभी को पुलिस ने पाबंद कर उसी स्थान पर क्वारेंटाइन कर दिया।  वहीं मरकज में हिस्सा लेकर लौटे पांच जनों की ट्रेवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है। पता लगाया जा रहा है कि ये लोग कब और किस माध्यम से जोधपुर पहुंचे। इसके साथ ही जोधपुर में इनके विभिन्न स्थानों पर जाकर लोगों से मिलने के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। अब शहर में इन लोगों की तलाश करने में जुटे चिकित्सा व पुलिस विभाग का काम काफी पेचिदा हो गया है। क्वारेंटाइन में रखे जाने के भय से इनके संपर्क में आए लोग स्वयं पहल कर आगे आने से घबरा रहे है। Coronavirus: Death toll in Italy rises by 889, crosses 10,000 ...